सुबह 10 बजे, 16 अक्टूबर
नई दिल्ली

चौपाल: विचारों का महाकुंभ

NEWS18 इंडिया का सालाना महामंच चौपाल फिर से लेकर आ रहा है चर्चाओं का दौर जहां देश-विदेश के ज्वलंत मुद्दों पर नामी गिरामी हस्तियां रखेंगी अपने बेबाक विचार। चौपाल का ये संस्करण एक ऐसे वक़्त में आयोजित किया जा रहा है जब देश अपनी महत्वाकांक्षाओं और कूटनीतियों के साथ विश्व में अपनी साख बनाने को तैयार है। एक सुदृढ़ आज के साथ भारत हर क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है - यहां होगा दिग्गजों का जमावड़ा जो भारत के बदलते राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में 'अब भारत की बारी' का उद्घोष करते हुए उन सभी पहलुओं पर अपनी राय रखेंगे जो देश को एक अलग पहचान दे रहे हैं।

एक नए अंदाज़ के साथ मंच होगा विभिन्न पैनल डिस्कशनस और फ़ायरसाइड चैटस का जिसके जरिए भारत की नयी उपलब्धियों, युवाओं का दम, तकनीक में अभूतपूर्व प्रगति, रिफॉर्म्स के सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। साथ ही खेल जगत, मनोरंजन और सामाजिक विषयों के विशिष्ट अतिथियों के साथ ख़ास मुलाकात भी होगी। तो इंतज़ार कीजिये चौपाल 2025 का क्योंकि अब भारत की बारी है

अब भारत की बारी

ये दौर भारत का है । वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए आत्मनिर्भरता और स्वदेशी की राह पर आगे बढ़ रहा है भारत। अपनी उम्मीदों पर हरदम मजबूती से कायम है भारत। दुनिया में युद्ध, राजनैतिक उथल पुथल,टैरिफ संकट के बीच भारत कई देशों के साथ अपने बहुपक्षीय संबंध मजबूत कर रहा है जिसका मकसद सिर्फ एक है - देश के हित को सर्वोपरि रखना। और कमाल की बात है कि ये सारे देश भारत के साथ जुड़ कर विश्व में एक सौहार्दपूर्ण व्यापारिक संबंधों का एक नया अध्याय लिखना चाहते हैं। इन सभी उत्तर चढ़ाव के बीच भी भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। आज विश्व भर के शीर्ष नेतागण दुनिया के इस बदलते हालात में भारत की भूमिका को बहुत अहम् मान रहे हैं। संभावनाओं के इस बाजार में….

अब बारी भारत की है –
ये देखना होगा कि कैसे हम अपनी उपलब्धियों, रणनीतिक स्थिति, कारगर वैश्विक और घरेलू नीतियों और युवा शक्ति का लाभ उठाकर वैश्विक मंच पर एक मजबूत धुरी बनाने की ओर अग्रसर है।

खास मेहमान

नितिन गडकरीसड़क परिवहन मंत्री

शिवराज सिंह चौहानकृषि मंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधियासंचार मंत्री

गजेन्द्र सिंह शेखावतसंस्कृति मंत्री

जयंत चौधरीकौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री

तेनजेम इमना अलोंगउच्च शिक्षा मंत्री, नागालैंड

स्मृति इरानीपूर्व केंद्रीय मंत्री

chirag

मुख्तार अब्बास नकवीपूर्व केंद्रीय मंत्री

mukhtar

सचिन पायलटमहासचिव, कांग्रेस

sudhanshu

इमरान मसूदसांसद, कांग्रेस

और देखें

मुद्दा

रजिस्ट्रेशन

स्वागत और अभिनंदन

मुद्दा गरम है

पप्पू यादव, सांसद

गौरव भाटिया, प्रवक्ता, भाजपा

आत्मनिर्भर अन्नदाता, आत्मनिर्भर भारत

श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री

रफ़्तार में है हाई ग्रोथ

श्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन मंत्री

और देखें

पार्टनर्स

State Partner

Co-Powered by

Driven By