चौपाल के बारे में

न्यूज़ 18 इंडिया का सालाना मंच 'चौपाल' फिर से सजने जा रहा है. इसकी थीम है- "चुनौतियाँ और उपलब्धियां- ग्लोबल लीडरशिप के लिए भारत का रोडमैप." इसका मकसद भारत के ग्लोबल लीडर बनने की यात्रा के संदर्भ में चर्चा का समग्र और संजीदा मंच मुहैया कराना है. “चौपाल” में सार्थक चर्चा और बहस के लिए देश की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. इस मंच पर देश के बड़े विचारक, राजनेता, व्यापार जगत के दिग्गज, राजनयिक, खेल की दुनिया की बड़ी शख्सियतें, कला और संस्कृति में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हस्तियां और सुरक्षा विशेषज्ञ जुटेंगे. इस आयोजन में भारत के ग्लोबल लीडर बनने के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों, जैसे आर्थिक सुधार, राजनयिक संबंध, टेक्निकल इनोवेशन, पर्यावरण संरक्षण, रक्षा नीति और सांस्कृतिक प्रभाव वैगरह पर गहन चर्चा होगी.

“चौपाल 2024” में विभिन्न पैनल डिस्कशन और सवाल जवाब के सत्रों के जरिए भारत की विश्व में वर्तमान स्थिति, चुनौतियों की पहचान, वर्तमान उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस राह में आने वाली बाधाओं से निपटने और अवसरों को भुनाने की रणनीति पर विमर्श होगा. इस विमर्श में भारत के राजनीतिक विचारों, आर्थिक विकास, ‘सॉफ्ट पावर’, तकनीकी प्रगति, जलवायु नियंत्रण के लिए की गई पहल, सुरक्षा संबंधी चिंताएं, भारतीय डॉयसपोरा के असर पर भी चर्चा की जाएगी. आयोजन में नेताओं, अधिकारियों और नागरिकों के शामिल होने से नीति निर्माताओं को भविष्य की प्रभावी कार्ययोजनाएं बनाने में मदद मिलेगी और भारत की वैश्विक आकांक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता बढाई जा सकेगी. “चौपाल 2024” का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्लोबल लीडरशिप हासिल करने की राह में सार्थक योगदान करना है. साथ ही न्यूज 18 इंडिया को देश के ज्वलंत मुद्दों पर राष्ट्रीय बहस के बड़े मंच के तौर पर मजबूती देना है.

ख़ास मेहमान

वीडियो

फोटो गैलरी